Mobile processor kya hain or processor kaise kam karta hain?

 

Mobile processor kya hain or processor kaise kam karta hain?

जब हम नए स्मार्टफोन या कंप्यूटर लेने जाते है तो अक्सर हमारे मन में सवाल होता है कि कोन से processor वाला यंत्र या device ले, तो आज आपको हम बताएंगे की processor क्या होता है, मोबाईल प्रोसेसर हो या कोई भी computer processor दोनों का एक ही काम होता है किसी भी निर्देश को तेजी से process करना,


आज हम इस लेख में यह जानेंगे की mobile processor क्या है और processor कैसे काम करता है जब हम कभी नए स्मार्टफ़ोन लेने जाते है तब हम सारे specifications पता करते है कि हमे क्या क्या features मिल रहा है लेकिन हम processor को अनदेखा कर देते है जो कि फ़ोन या कंप्यूटर का सबसे अहम हिस्सा होता है इसकी मदद से ही कंप्यूटर को यह निर्देश दे पाते है कि किस समय पे क्या काम करना है।

 Processor kya hain (प्रोसेसर क्या है)?

मोबाइल प्रोसेसर क्या है? या कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है? इन दोनों प्रोसेसर का एक ही काम होता है  किसी भी कार्य को जल्द से जल्द प्रोसेसर करना, Processor किसी भी electronic devices का मुख्य दिमाग होता है इसके बिना कोई भी काम कर पाना मुश्किल है, प्रोसेसर का काम होता है किसी भी कार्य को प्रोसेस करना या दिए गए निर्देशों का पालन करना,

processor kya hain

जब हम mobile phone, computer  को  button या mouse के जरिए कोई input देते है तो processor hardware और software के बीच सम्पर्क करके हमे स्क्रीन के जरिए output देता हैं,


इसे आप एक उदाहरण के जरिए आसानी से समझ पाएंगे मान लीजिए कोई कार है जिसे आरामदायक और तेजी से चलाने के  लिए एक अच्छे इंजन की जरूरत होगी जो अच्छे क्वॉलिटी के material और अच्छे कंपनी से बना हुआ हो ठीक उसी तरह प्रोसेसर भी एक engine होता है processor जितने अच्छे architecture और desige से बना होगा उतना ही तेजी से चलेगा मतलब बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा,

processor का इस्तेमाल सभी इलेक्ट्रिक devices जैसे mobile, tablets, laptops, computer,smart watch, smart TV में किया जाता है,

Processor एक प्रकार का माइक्रो चिप होता है जो कंप्यूटर के motherboard से attached होता है और electric device के सभी component से जुड़ा होता है प्रोसेसर को CPU (central processing unit) भी कहा जाता है इसका मात्रक gigahertz (gh) और इसमें कई सारे core लगे होते है जितने ज्यादा core होंगे इतने ही तेजी से चलेंगे, core की तेजी clock Speed और frequency से पता चलती है,

Processor core kya hai (प्रोसेसर में कोर क्या है)?

Core, processor की क्षमता को दर्शाता है कि प्रोसेसर एक समय में कितने काम को कर सकता है आम तौर पर कोर CPU का computational unit होता है, मान लीजिए सीपीयू में एक ही कोर है इसका मतलब है प्रोसेसर में एक ही सीपीयू यूनिट है जो सारे कार्यों को एक साथ नहीं कर पाता,

Core के प्रकार (types of core)

Single-core यानी कि 1 core
Dual-core यानी कि 2 core
Quad core यानी की 4 core
Hexa core यानी कि 6 core
Octa core यानी कि 8 core

Single core and dual core processor kya hain,

मान लीजिए आपको एक साथ तीन चार कार्य करने हो तो काम में बहोत्त ज्यादा समय लग जाएगा लेकिन इन्हीं कामो में किसी दूसरे व्यक्ति को सामिल कर ले तो काम जल्दी हो जाएगा और यही काम चार पांच व्यक्ति आपस में मिल कर करे तो यह काम बहुत ही जल्दी हो जाएगा,

बस इसी तरह core भी काम करता है जितने ज्यादा core होंगे processor भी और तेज़ी से काम करेगा, core की संख्या जैसे जैसे बढ़ती जाती है उसे multi core processor कहा जाता हैं dual core processor सिंगल core वाले प्रोसेसर के अपेक्षा एक समय में ज्यादा कार्य कर लेता है जबकि single core वाले प्रोसेसर ज्यादा कार्य नहीं कर पाते जैसे एक समय पे बहुत सारे application, games, music, browser को एक साथ रन करने या चलाने पे ठीक से काम नहीं करते या बार बार हैंग होने लगते हैं,

जितने ज्यादा core होंगे multitasking यानी कि एक साथ बहुत से काम एक समय पे gaming, browser, music चला पाएंगे,

i3 processor में 2 core,
i5 processor में 4 core,
i7 processor में 4 core देखने को मिल जाता है।

Processor kaise kam karta hai (प्रोसेसर कैसे काम करता है)?

Processor kya hain or processor kaise kam karta hai ये जानने के लिए एक उदाहरण मान लीजिए 2 आदमी है जिनमे से एक को हिंदी ओर दूसरे को koren भाषा आती है इस दौरान दोनों आपस में कोई बात चित (interpretation) नहीं कर पाएंगे, अगर इन दोनों को आपस में interpretation करना है तब कोई एक भाषा जैसे English का उपयोग करना होगा ठीक ऐसा ही होता है processor में, प्रोसेसर हमे हार्डवेअर और software के बीच interpretation करके output देता हैं,

Processor सीपीयू के तीन भाग होते है इन तीनों भागो के कारण ही प्रोसेसर काम करता है,

processor kya hain

#1 ALU (Arthmatic and logical unit)

#2 Memory unit or register

#3 Control unit

Arthmatic unit :- (What is arthmatic unit in hindi)

ये एक CPU का मुख्य हिस्सा है, इसका काम CPU में हो रहे सारे calculation को करना होता है उदाहरण के लिए मान लो एक दुकान है जिसमें पैसों का हिसाब किताब करने के लिए एक अलग आदमी होता है और अर्थमेटिक यूनिट Arthmatic unit भी वही काम करता है calculation करना जैसे जोड़ना, घटाना, विभाजन करना, गुणा करना यह सारे काम करता है, Arthmatic unit केवल 4 operation करता है।

Logical unit :- (What is logical unit in hindi)

Logical unit का काम सारे तर्क निर्देशों का पालन करना होता है जैसे or, &, not, nand, jump, जैसे 250 operation करता है control unit द्वारा किए गए कार्य को करने के लिए ALU, memory से data का संचय करता है।

Memory unit ya register :- (What is memory unit in hindi)

इसे buffer भी कहा जाता है ये एक प्रकार का मेमोरी होता है जो कि temporary है, बाकी सारे सभी मेमोरी से काफी गुना तेज होता है जिसके कारण ALU द्वारा कोई भी किए गए operation को करने में उपयोग होने वाले data को memory unit me अस्थाई रूप से संग्रह होता है,

Control unit :- (What is control unit in hindi)

Control unit जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये सारे कार्यों को नियंत्रित करता है, control unit की मदद से ही कंप्यूटर को मालूम लगता है कि कोन सा काम किस्से करवाना है AU से या LU से, कंप्यूटर में हो रहे सारे काम जैसे copy paste करना भी कन्ट्रोल यूनिट ही नियंत्रित करता है।

Processor बनाने वाली कंपनियां

  • Intel
  • Amd
  • Nvidia
  • Huawei
  • Global foundries
  • Motorola
  • Arm holdling
  • Qualcomm
  • Mediatek
  • Samsung
  • Apple etc,

Types of computer processor companies

Computer processor बनाने वाले कंपनी में intel और amd के प्रोसेसर का अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है, क्यूंकि ये कंपनी बहुत नामी और अच्छे प्रोसेसर बनाती है, आज कल लगभग सभी computer Pc में Intel और Amd का processor देखने को मिलता है।

Intel processor series – i3, i5 (9600k), i7 (9700k), i9 (9900k)

Amd latest processor – ryze 3, ryzen 5 (3600x), ryzen 9 (3900x), ryzen 9 (3950x)

Types of mobile processor companies

मोबाईल फोन में ज्यादातर Qualcomm और mediatek के processor होते है Qualcomm अपने अच्छे quality और flagship फ़ोन में प्रोसेसर के लिए जाना जाता है क्युकी ये बहुत पॉवरफुल और अच्छे तेजी के साथ आता है मोबाईल फोंस में Qualcomm processor को अच्छा माना गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि mideatek के प्रोसेसर ठीक नहीं होते,

इस समय mediatek अपने बहुत से अच्छे प्रोसेसर को ला रहा है जिसमें best gaming experience और 5G का भी support देखने को मिल जाता है, mediatek के processor Qualcomm के मुकाबले थोड़े सस्ते होने के कारण ये हमे budget phone में देखने को मिलते हैं,

Samsung latest processor – Exynos 990, Exynos 9825, Exynos 8 Series (8895), Exynos 7 Series (7904)

Apple के processor – apple apne sare processor apne hi apple products me karta hai jaise iphone, Ipad , etc. A10 fusion, a10x fusion, a11 bionic , a11 bionic, a12 bionic a12x bionic, a12z bionic, a13 bionic

Qualcomm processor – Snapdragon 865 , Snapdragon 865 + , Snapdragon 732G , Snapdragon 855+ , Snapdragon 720G

Mediatek  processor – Helio G90T , Helio g95 , Helio g35, dimensity 1000, dimensity 800

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

Processor क्या है (मोबाइल प्रोसेसर क्या है) इसे हमने बहुत ही आसान भाषा में आपको समझाने की कोशिश की है, और सभी प्रकार के computers, mobile, processor के बारे में बताया है फिर भी आपका कोई सवाल होतो हमे comment करके पूछ सकते है और हमने अपने पिछले पोस्ट के जरिए आपको best type Ram और display के बारे में बताया है जिसे पढ़ कर आप अपने लिए best type के laptop display और ram वाले फोन के बारे में भी जान सकते हैं

इस प्रकार की और जानकारी पाने की लिए infotechindi से जुड़े रहे, धन्यवाद् |

Previous Post Next Post

Contact Form