Bina Password Instagram Account me Kaise Login Kare

 


नमस्ते दोस्तों आज हम जानने वाले हैं की  Bina Password Instagram Account me Kaise Login Kare
तो चलिए शुरू करते है | 

स्टेप 1 . Instagram.com या एप  ओपन करें  


स्टेप 2 : अपना फ़ोन नंबर अथवा username एंटर करें 


स्टेप 3 : Forgot P ASSWORD ? पे क्लिक करें 
स्टेप 4 : Trouble Logging in के नाम से नया पेज खुलेगा | 

      


स्टेप 5 : अपनी ईमेल अथवा G-Mail id एंटर करें | 


स्टेप 6 : Send Login LINK पे क्लिक करें | 
स्टेप 7 : एक नया पेज ओपन होगा | I Am Not a Robot पे क्लिक करके next क्लिक करें | 




स्टेप 8 : Email Sent का मैसेज डिस्प्ले होगा | 



अब आप अपना gmail एप या वेबसाइट खोलें और instagram वाला ईमेल खोलें  | 


स्टेप 9 : login As या reset your password पर क्लिक करें | यहाँ हम password को reset करेंगे | reset पासवर्ड पर क्लिक करने पर इंस्टाग्राम की वेबसाइट या एप ओपन होगा | 


नया पासवर्ड create करके रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करें | अपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा | 


तो देखा दोस्तों कितनी आसानी से 
Bina Password Instagram Account Login kar सकते है | 
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन को allow कर दें | 

Thanks For Reading Our Post!!!!!!!!!!!!
Hope to see you Again " see you!







1 Comments

  1. Website का creator मेरा चेला है इसलिए मुझे भी रॉयल्टी चाहिए।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form